बीईओ ने कई स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, पठन-पाठन सुधारने के दिए निर्देश!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रभान सिंह ने मंगलवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बखरी मध्य विद्यालय सहित कुल छह स्कूलों में शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में उन्होंने शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं की उपस्थिति पंजी, मध्यान्ह भोजन पंजी की जांच की और विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की स्थिति का भी अवलोकन किया।
पदाधिकारी ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे पठन-पाठन की गुणवत्ता में सुधार लाएं और छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जो छात्र विद्यालय नहीं आ रहे हैं, उनके घर जाकर अभिभावकों को जागरूक करें।
उन्होंने स्पष्ट किया कि कक्षा संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही शिक्षकों को बच्चों व उनके अभिभावकों से नियमित संपर्क बनाए रखने का निर्देश दिया, ताकि विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति को बढ़ाया जा सके।