जमीनी विवाद में जमकर हुई मारपीट, मुखियापति सहित कई घायल, 3 गिरफ्तार!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: मटियार पंचायत की वर्तामान मुखिया सुनैना देवी तथा उनके पड़ोसी के बीच पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर सोमवार को हुई मारपीट में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया गया। घायलों में मुखियापति सुशील कुमार सुमन, मुखिया पुत्र प्रिंस कुमार, अरविंद कुमार, निधि कुमारी, मिथिलेश प्रसाद तथा दूसरे पक्ष के अमर कुमार सहनी आदि शामिल है। इस मामले में माँझी थाने में दोनों तरफ से अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष संकेत कुमार ने बताया कि मटियार पंचायत की वर्तमान मुखिया सुनैना देवी तथा पड़ोसी के बीच पहले से चले आ रहे विवाद को लेकर मारपीट की घटना हुई है। मारपीट के मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी भी दर्ज की गई है तथा उक्त मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पहली प्राथमिकी छोटन प्रसाद के लिखित आवेदन पर दर्ज की गई है जबकि दूसरी प्राथमिकी मुखिया पुत्र प्रिंस कुमार के फर्द बयान के आधार पर दर्ज की गई हैं। मटियार पँचायत की पूर्व मुखिया सुशीला देवी के पति व जदयू के नेता जय प्रकाश महतो सहित सात लोगो के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगो मे अमर कुमार सहनी, छोटन प्रसाद तब प्रह्लाद सहनी शामिल है। शेष नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के पुलिस छापेमारी कर रही है।
राजनीतिक साजिश के तहत मेरे पति को फसाया गया: पूर्व मुखिया
मटियार पंचायत के पूर्व मुखिया सुशीला देवी ने बताया कि वर्तमान मुखिया सुनैना देवी के पुत्र राजन कुमार यौनशोषण तथा वीडियो वायरल मामले में जेल गया है। इसी बात को लेकर व स्थानीय राजनीति के तहत मेरे पति को मारपीट के मामले में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। जबकि मेरे पति घटना के समय गाँव पर नही थे। उन्होंने कहा कि मुझे कानून पर पूरा भरोषा है न्याय जरुर मिलेगा। उधर इस सम्बंध में पूछे जाने पर मुखियापति सुशील कुमार सुमन ने बताया कि आरोपी दबंगई दिखाते हुए धारदार हथियार से हमला करके उनके अन्य परिजनों के अलावा उनके पुत्र को गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया। उन्होंने बताया कि उनका परिवार दहशत के साये में हैं तथा आरोपी उनके परिजनों को दुबारा अंजाम भुगतने की धमकी दे रहे हैं।