सारण: रिविलगंज में धार्मिक स्थल से मीटर और सामान चोरी, एक हिरासत में – पुलिस बल तैनात, जांच जारी!
सारण (बिहार): रिविलगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जासा का टोला में बुधवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने विशेष समुदाय के धार्मिक स्थल से बिजली का मीटर और ढलाई सेंटरिंग के दो पटरे निकाल दिए। इस घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया, लेकिन प्रशासन की तत्परता से स्थिति नियंत्रण में है।
सूचना मिलते ही अंचल निरीक्षक, सदर एवं रिविलगंज थाना अध्यक्ष ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस ने घटनास्थल पर बल की तैनाती कर दी है और स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है। पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त कर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है, साथ ही असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।
वर्तमान में क्षेत्र की स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी, सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर मौके पर पहुंचकर जांच में जुटे हैं।