सड़क दुर्घटना में मासूम की मौत, भीड़ हुई उग्र, पुलिस पर हमला!
अमनौर थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति!
सारण (बिहार): अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी टोला, केवारी कला गांव में बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 07 वर्षीय आदित्य कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक आदित्य कुमार, अभिजीत राय का पुत्र था। वह अपने गांव में ही रहता था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक 18 चक्का ट्रक ने आदित्य को टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना पर अमनौर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची, जहाँ करीब 150 से 200 ग्रामीणों की भीड़ सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रही थी।
पुलिस के समझाने-बुझाने के बावजूद भीड़ उग्र हो गई और थाना वाहन के पास खड़े सअनि संजय कुमार के साथ मारपीट करने लगी। स्थिति को नियंत्रित करने हेतु आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा दो राउंड हवाई फायरिंग की गई, जिससे भीड़ तितर-बितर हो गई।
सूचना पर मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अन्य थाना बल के साथ पहुँचे और स्थिति को नियंत्रित कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। ट्रक चालक को भीड़ से बचाकर अमनौर थाना लाया गया। वहीं, घायल सअनि संजय कुमार को पीएचसी अमनौर में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
सड़क जाम हटाकर यातायात व्यवस्था को सामान्य किया गया है तथा क्षेत्र में फिलहाल स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस स्थिति पर निगरानी बनाए हुए है। पुलिस पर हमले और कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर अलग से मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण ने घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।