वैश्य तकनीकी संस्थान के 20 छात्रों का सुब्रोस लिमिटेड में चयन, संस्थान में हर्ष का माहौल!
नई दिल्ली/प्रेरणा बुड़ाकोटी: वैश्य तकनीकी संस्थान के लिए गर्व का क्षण आया जब सुब्रोस लिमिटेड, मानेसर द्वारा आयोजित ऑनलाइन टेस्ट में संस्थान के 20 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न पदों के लिए किया गया। यह प्लेसमेंट संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में आयोजित की गई ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सम्पन्न हुआ।
चयनित छात्रों में 6 मैकेनिकल, 2 इलेक्ट्रिकल, 2 ऑटोमोबाइल और 10 इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के विद्यार्थी शामिल हैं। इससे पहले भी हाल ही में तीन छात्रों का चयन सुधीर ऑटोमोटिव कंपनी में हो चुका है।
संस्थान के टी.पी.ओ. इंचार्ज राजन सरीन ने बताया कि इस वर्ष संस्थान के प्रत्येक विद्यार्थी को रोजगार मिले, इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं। संस्थान के इस सफलता पर समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।
संस्थान के उपप्रधान दीपक जिंदल, महासचिव राजेंद्र बंसल, सह सचिव श्याम लाल गर्ग और कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग ने राजन सरीन के कार्य की सराहना की तथा संस्थान के प्राचार्य संजीव गुप्ता और सभी चयनित छात्रों को हार्दिक बधाई दी।संस्थान में इस सफलता से उत्साह और उमंग का माहौल है।
-