सारण: जिले के टॉप 10 में शामिल स्वीट माफिया ललन राय गिरफ्तार, कई मामलों में था वांछित!
सारण (बिहार): 09 अप्रैल 2025: सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। स्वीट माफिया के रूप में कुख्यात ललन राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी तरैया थाना कांड संख्या 462/24 के तहत हुई, जिसमें 6048 लीटर स्पिरिट जब्त किया गया था। ललन राय को जिले के टॉप 10 अपराधियों में गिना जाता है और उसके खिलाफ कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, ललन राय, निवासी - सखुआ गुलजारबाग, थाना - इसुआपुर, जिला - सारण, अपने घर पर था। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, इस मामले में BACKWARD FORWARD LINKAGE की कड़ियों को जोड़ा जा रहा था, जिसके तहत ललन राय की संलिप्तता सामने आई।
ललन राय के विरुद्ध इसुआपुर थाना में दर्ज कुल सात आपराधिक मामले, मशरक थाना में एक तथा तरैया थाना में एक मामला दर्ज है। इन सभी में वह भा.दं.सं. की गंभीर धाराओं के तहत वांछित था। उस पर अवैध शराब कारोबार, चोरी, मारपीट, बलवा जैसे गंभीर अपराधों में संलिप्त रहने के आरोप हैं।
गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा-2 के नेतृत्व में अंचल पुलिस निरीक्षक मढ़ौरा, तरैया थाना अध्यक्ष, इसुआपुर थाना अध्यक्ष समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे। टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए ललन राय को उसके घर से दबोचा।
सारण पुलिस ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी संदेश में कहा गया है कि "सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर", और जिले को अपराध मुक्त बनाने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।