भय बना सफलता का कारण! प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी एवं पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शिवा जी नगर मांझी में रविवार को प्रबुद्ध नागरिक गोष्ठी एवं पुरातन छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में शिशु मंदिर के विकास हेतु विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर शिशु मंदिर के पूर्व प्रधानाचार्य अजय कुमार मिश्र द्वारा कार्यक्रम की भूमिका और अध्यक्ष पृथ्वीनाथ ओझा द्वारा स्कूल की स्थापना से अब तक विद्यालय की दिशा और दशा को अपने अनुभवों के माध्यम से व्यक्त किया। शिशु मंदिर के पुरातन छात्रों ने अपने समय की प्रतियोगिताओं और संगठन में सामंजस्य स्थापित करने के अपने अनुभव साझा किए। पूर्व छात्र अर्जुन आनन्द ने भी अपने बीस वर्षों पूर्व के छात्र जीवन के दिन स्मरण करते हुए कहा कि हमें हमेशा अपने आचार्यों का भय बना रहता था, जिसके कारण वह समय खराब लगता था लेकिन बाद में वही भय सफलता का कारण बना।
मौके पर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य रमेश यादव प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ पूर्व आचार्य अरविन्द पाण्डेय, बिनोद गुप्ता, मनोज प्रसाद अमिताभ ओझा, ममता कुमारी, जगमोहन चौहान आदि भी उपस्थित थे।