बिहार में बदलाव की बयार: प्रशांत किशोर से मिले उदयशंकर सिंह, जनसुराज की रणनीति पर मंथन!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: प्रशांत किशोर के साथ जन सुराज की पदयात्रा के साथ जुड़े नेता उदयशंकर सिंह ने रविवार को पटना स्थित प्रशांत किशोर के कार्यालय में जाकर उनसे मुलाकात की तथा उन्हें बुके से सम्मानित किया। इस मुलाकात में बिहार की बदलती राजनीति एवम जनसुराज की चुनावी रणनीतियों पर विचार-विमर्श किया गया। उदयशंकर सिंह ने बताया कि जनसुराज पार्टी गांधी जी के विचारों से प्रेरित है।
प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति के उभरते सितारा हैं। प्रशांत किशोर दो साल से अधिक समय से बिहार के गांव-गांव घूमे हैं और लोगों की समस्याओं को परखा है। श्री सिंह ने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, शिक्षा व्यवस्था की बदहाली और स्वास्थ्य सेवाओं की कमजोरी जैसे मुद्दों को उठाने के लिए ग्यारह अप्रैल को पटना के गांधी मैदान में रैली बुलाई गई थी जो बिहार की सरकार को नागवार गुजरी। इससे साबित होता है कि बिहार की जनता मौजूदा शासन से त्रस्त हो चुकी है और अब बदलाव चाहती है।