चैती छठ को लेकर सजने लगे माँझी के छठ घाट!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: चैती छठ व्रत को लेकर माँझी के अटल घाट के दोनों तरफ की छठ घाटों सहित कई अन्य घाटों को माँझी नगर पँचायत तथा स्थानीय समितियों के सहयोग से सजाया सँवारा जा रहा है। बताते चलें कि चैती छठ पर्व पर भी नगर पँचायत क्षेत्र के रामघाट, राम जानकी घाट, बैरिया घाट, थाना घाट, बाबा मधेश्वर नाथ घाट, दुर्गापुर घाट तथा मेंहदीगंज घाटों पर सैकड़ों व्रती भगवान भास्कर को अर्घ्यदान करते हैं तथा सूर्य का प्रतीकात्मक स्वरूप सिरसोपता का पूजन करते हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा इस अवसर पर सुरक्षात्मक एवम स्वास्थ्य सेवा से जुड़े कर्मियों की तैनाती की जाती हैं। स्थानीय रामघाट पर रंजन शर्मा तथा बैरिया घाट पर छोटे लाल गुप्ता की देखरेख में व्रतियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने का उपक्रम किया जा रहा है। उधर नगर पँचायत द्वारा घाटों की साफ सफाई, प्रकाश तथा बेरिकेटिंग आदि की ब्यवस्था की गई है। स्थानीय युवकों द्वारा भी छठ घाटों के समतलीकरण एवम साफ सफाई पर भरपूर सहयोग किया जा रहा है।