मरीजों की बेहतर व्यवस्था को लेकर पूरे बिहार में माँझी सीएचसी को मिला चौथा रैंक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हुए सम्मानित!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: राज्य स्वास्थ्य समिति,बिहार के द्वारा मांझी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को कायाकल्प अवार्ड प्रदान किया गया है। माँझी सीएचसी में साफ सफाई,अनुशासन एवम आनेवाले मरीजों की बेहतर व्यवस्था को लेकर पूरे बिहार में मांझी सीएचसी को चौथा रैंक मिला है। जिसको लेकर बुधवार को स्थानीय नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि विशाल कुमार राय उर्फ बिट्टू राय के नेतृत्व में स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रोहित कुमार को अंग-वस्त्र से सम्मानित किया गया।
इस दौरान बिट्टू राय ने कहा कि डॉ.कुमार की देखरेख में स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था में काफी सुधार हुआ है। यहां स्वच्छता, सौंदर्यीकरण के साथ-साथ मरीजों की सुविधा के लिए उत्तम व्यवस्था किये जाने के कारण हीं बिहार स्वास्थ्य समिति के द्वारा राज्य स्तर पर माँझी सीएचसी कायाकल्प अवार्ड मिला है। जो हम सबके लिए गर्व की बात है। वहीं डॉ. रोहित कुमार ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधियों व आम लोगों के सहयोग से हीं हमने कोविड काल से लेकर अब तक बेहतर सुविधाओं के साथ समुचित स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने की कोशिश की है। इस अवार्ड के लिए मांझी क्षेत्र के सभी लोग भी समान रूप से सम्मान के पात्र हैं।
मौके पर मुख्य पार्षद प्रतिनिधि समेत वार्ड पार्षद राजा ठाकुर, स्वास्थ्य प्रबंधक राम मूर्ति, राजन यादव, रामजी मांझी सहित अस्पताल के सभी कर्मी आदि भी मौजूद थे।