सिसवन: जमीन विवाद में मारपीट, युवक घायल!
सिवान (बिहार) 09 अप्रैल 2025 – ओपी क्षेत्र के विरती गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया। घायल युवक की पहचान मूरत बैठा के पुत्र रोहित कुमार रजक के रूप में की गई है।
परिजनों के अनुसार, विवाद आपसी जमीन के बंटवारे को लेकर हुआ था, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। घायल अवस्था में रोहित को सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।