आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, दो पक्षों से 2 गिरफ्तार, हथियार बरामद!
सारण (बिहार) 9 अप्रैल 2025: गौरा थाना अंतर्गत तेजउआ गांव में आपसी विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। 8 अप्रैल को दो पक्षों के बीच मारपीट के दौरान एक पक्ष ने फायरिंग कर दी, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अनिल सिंह और राजू सिंह के रूप में हुई है। दोनों तेजउआ गांव के निवासी हैं। पुलिस ने छापेमारी कर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किए हैं, जिनमें एक देसी पिस्टल, दो खोखा, तीन पिलेट, एक मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक पर्स शामिल हैं।
गिरफ्तारी के बाद दोनों आरोपियों पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। गौरा थाना अध्यक्ष एवं पुलिस टीम की सक्रियता के कारण स्थिति पर जल्द ही काबू पा लिया गया। सारण पुलिस ने एक बार फिर साबित किया कि वह आपकी सेवा में सदैव तत्पर है।