राम जानकी मन्दिर का नव निर्माण कार्य प्रारम्भ!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के प्रसिद्ध रामघाट पर निर्माणरत अटल घाट से सटे पुरब एवम बहोरन सिंह के टोला गाँव के सामने सरयु नदी के किनारे स्थित अंग्रेजों द्वारा वर्ष 1908 में स्थापित रामजानकी मन्दिर का नव निर्माण कार्य शुक्रवार को प्रारम्भ हो गया। इससे पहले गुरुवार को सम्पन्न ग्रामीणों की बैठक में जन सहयोग के द्वारा लाखों की लागत से भब्य मन्दिर भवन का निर्माण कराने के पश्चात 24 घण्टे का अखण्ड अष्टयाम अनुष्ठान कराने का संकल्प ब्यक्त किया गया। बताते चलें कि मन्दिर के पुजारी एवम 101 वर्षीय प्रसिद्ध संत पतइया बाबा के संयोजकत्व में मन्दिर निर्माण कार्य शुक्रवार को प्रारम्भ हो गया। बैठक में शामिल ग्रामीणों ने बताया कि सरयु नदी के किनारे लगभग 15 सौ वर्गफुट में प्रस्तावित राम जानकी मन्दिर के निर्माण में आठ से दस लाख रुपये का लागत खर्च अनुमानित हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त राम जानकी मन्दिर के समीप तक दूसरे चरण में नमामि गंगे परियोजना के तहत अटल घाट का निर्माण किये जाने की योजना फिलहाल केन्द्र सरकार के पास विचारार्थ है। ग्रामीणों के मुताबिक आनेवाले दिनों में अटल घाट पर आने जाने वाले श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों एवम केन्द्रीय जलमार्ग प्राधिकरण के यात्रियों के यह प्रचीन मन्दिर आकर्षण का केन्द्र बनेगा। ग्रामीणों ने बताया कि मन्दिर भवन के निर्माण के पश्चात उक्त मन्दिर परिसर में 24 घण्टे का भब्य अखण्ड अष्टयाम आयोजित किया जाएगा। राम जानकी मन्दिर परिसर में गुरुवार को सम्पन्न बैठक में वार्ड पार्षद मनीष कुमार सिंह,रामजी सिंह,राजेन्द्र सिंह,नागेन्द्र सिंह,कौशल सिंह,मुन्ना सिंह,परमात्मा सिंह,कुशजी सिंह,जितेन्द्र सिंह,मनोज कुमार सिंह,बिनय सिंह,शिलानाथ सिंह,मनीष सिंह,माधव सिंह,राज कुमार सिंह,जगमोहन चौहान,मुकेश कुमार सिंह तथा विवेक कुमार,आनंद कुमार,सोनू कुमार तथा तन्नू कुमार सहित दर्जनों लोग शामिल थे।