युवक की सड़क दुर्घटना में मौत, परिवार में मचा कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: मांझी प्रखंड अंतर्गत मुबारकपुर गांव के रहने वाले शैलेन्द्र सिंह की एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब वे अपनी मोटरसाइकिल से अपने ससुराल बनियापुर के भून धारा में मोटरसाइकिल देने जा रहे थे। जैसे ही वे सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर अलख नारायण उच्च विद्यालय के समीप पहुंचे, सीवान की ओर से तेज गति में आ रही एक ट्रक ने उन्हें सीधी टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि शैलेन्द्र सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास मौजूद राहगीरों ने मानवीयता दिखाते हुए उन्हें तत्काल एकमा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां के चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
परिवार में मचा कोहराम
शैलेन्द्र सिंह की असमय मौत से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र और एक पुत्री हैं। गांव वालों ने बताया कि शैलेन्द्र सिंह पुणे की एक निजी कंपनी में कार्यरत थे और कुछ दिनों की छुट्टी पर घर आए हुए थे। वे अगले सोमवार को फिर से पुणे जाने वाले थे।
ग्रामीणों ने जताया दुख
घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए। लोगों ने प्रशासन से ट्रक चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है और ट्रक को जब्त कर चालक की तलाश में जुट गई है।
सवालों के घेरे में तेज रफ्तार वाहन
इस घटना ने एक बार फिर से क्षेत्र में सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सीवान-छपरा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आम बात हो गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर ट्रैफिक नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
शोक की लहर
शैलेन्द्र सिंह की मिलनसारिता और सरल स्वभाव के कारण वे गांव में खासे लोकप्रिय थे। उनकी असामयिक मृत्यु ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय नेताओं ने भी शोक संवेदना प्रकट करते हुए परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया है।