राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करने गए माँझी के युवक की करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: यूपी के बलिया जनपद अंतर्गत सिताबदियारा में मजदूरी करने गए माँझी नगर पँचायत के दक्षिण टोला निवासी एक युवक की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। करंट लगने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को चोरी छिपे माँझी पीएचसी में लाकर एडमिट करा दिया तथा मौत की सूचना पाकर उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। मृतक माँझी थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला निवासी स्व महंगी राम का पुत्र लालबाबू राम उम्र 35 वर्ष बताया जाता है। परिजनों ने बताया कि मृतक स्थानीय हसन अली बाजार निवासी सुरेश यादव नामक अपने एक सहकर्मी राजमिस्त्री के साथ सिताबदियारा के टोला में मजदूरी करने गया था।
परिजनों के मुताबिक मृतक भी राजमिस्त्री का ही काम करता था। वहाँ निर्माण कार्य के दौरान अज्ञात कारणों से वह करंट की चपेट में आ गया तथा बाद में घर वालों ने उसे आनन फानन में माँझी सीएचसी में पहुँचाया जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पाकर घर वाले उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर बड़ी संख्या में सीएचसी परिसर पहुँचें परिजनों व ग्रामीणों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। महिलाएँ बार बार बेहोश हो जा रही थीं जिन्हें सम्हालने में ग्रामीण परेशान थे।
मृतक को तीन पुत्री व एक पुत्र है। वह अपने परिवार का इकलौता कमाऊ सदस्य था। उसकी असमय मौत से परिजन व गाँव के लोग बेहद मर्माहत हैं। सूचना पाकर पहुँची माँझी थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है।