जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु सारण पुलिस ने शुरू किया विशेष अभियान!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जनता की समस्याओं के त्वरित निवारण और पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी एवं संवेदनशील बनाने के उद्देश्य से सारण पुलिस ने दो विशेष कार्यक्रमों की शुरुआत की है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सारण द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, जिले में हर शुक्रवार "जनसमाधान दिवस" और हर बुधवार "सारण पुलिस आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
जनसमाधान दिवस – हर शुक्रवार
इस कार्यक्रम के तहत जिले के प्रत्येक शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनता की समस्याओं को सुनेंगे और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करेंगे।
सारण पुलिस आपके द्वार – हर बुधवार
इस योजना के तहत जिले के प्रत्येक बुधवार को पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिले के किसी एक थाने में पूर्वाह्न 11 बजे से कैम्प लगाकर जनता की समस्याओं को सुनेंगे और मौके पर समाधान करेंगे।
सारण पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस पहल का लाभ उठाएं और अपनी समस्याओं को सीधे पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखकर उनका समाधान प्राप्त करें। सारण पुलिस प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि "जनता की सेवा में पुलिस सदैव तत्पर रहेगी।"