निर्वाचन तैयारियों को हुई समीक्षा बैठक! असमाजिक तत्वों पर होगी सख्त कार्रवाई, वल्नरेबल एरिया की होगी पहचान!
सारण (बिहार): आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अमन समीर ने आज निर्वाचन से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा के लिए एक उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक में कानून-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंध तथा मतदाता जागरूकता संबंधी बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे असमाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखें और आवश्यकतानुसार भारतीय न्याय संहिता के अंतर्गत निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें। संबंधित मामलों में सीसीए के तहत प्रस्ताव तैयार करने के लिए भी निर्देश जारी किए गए।
डीएम ने संभावित वल्नरेबल (संवेदनशील) क्षेत्रों की पहचान कर वहाँ शांति भंग करने वाले तत्वों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
इसके अलावा अर्द्धसैनिक बलों के ठहराव के लिए प्रत्येक प्रखंड में 20-20 स्थल चिन्हित करने और वहाँ की मूलभूत सुविधाओं का आंकलन कर सूची प्रस्तुत करने का आदेश प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदान केन्द्रवार विश्लेषण कर कारणों के आधार पर रणनीति तैयार करने को कहा गया। साथ ही, 80 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी मतदाताओं का भौतिक सत्यापन कराने का निर्देश भी जारी किया गया।
इस बैठक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।