सारण में दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में पुलिस ने सक्रिय गश्ती और वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। 28 अप्रैल को अमनौर पुलिस टीम ने संदिग्ध रूप से आ रही एक मोटरसाइकिल को रोकने की कोशिश की, लेकिन सवार युवक भागने लगे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीछा कर दोनों को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूल की। उनके पास से एक चोरी की बाइक बरामद हुई।
इसके बाद 29 अप्रैल को पुनः वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक अन्य संदिग्ध युवक को पकड़ा, जिससे पूछताछ में एक और चोरी की बाइक की जानकारी मिली। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान पंकज कुमार (ग्राम–चौनपुर) और रोहित कुमार (ग्राम–हकमां) के रूप में हुई है। दोनों के पास से कुल दो मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों से जुड़े अन्य मामलों की भी जांच की जा रही है। सारण पुलिस ने दोहराया कि वह जनता की सुरक्षा और अपराध नियंत्रण को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है।