![]() |
फाइल फोटो: आर्केस्ट्रा |
शादी समारोह में आर्केस्ट्रा को लेकर बवाल, एक युवक चाकू से घायल, जांच में जुटी पुलिस!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): रिविलगंज थाना क्षेत्र के देवरिया गांव में मंगलवार की सुबह एक शादी समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा शुरू कराने को लेकर विवाद हो गया। यह विवाद उस समय हिंसक हो गया जब फिदर बाजार (गुदरी), थाना भगवानबाजार निवासी रोहित कुमार गुप्ता, पिता स्व. राजाराम साह, को छह लोगों ने मिलकर पीट दिया। इसी दौरान उनमें से एक व्यक्ति ने चाकू से हमला कर रोहित को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद परिजनों ने घायल रोहित को तत्काल सदर अस्पताल, छपरा में भर्ती कराया, जहाँ से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने उन्हें पीएमसीएच, पटना रेफर कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया था, जिसे रिविलगंज पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी संबंधित पहलुओं पर कार्रवाई की जा रही है।