सारण में पुलिस का बड़ा अभियान: 55 अभियुक्त गिरफ्तार, 238 वारंट का निष्पादन!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): सारण पुलिस द्वारा पिछले 24 घंटे में चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी कार्रवाई की गई है। इस दौरान 55 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 238 वारंट, 190 सम्मन, 24 इश्तेहार और 4 कुर्की का निष्पादन किया गया।
पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर चलाए गए इस विशेष अभियान का उद्देश्य असामाजिक तत्वों और अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ शराब के सेवन, निर्माण और तस्करी पर पूरी तरह से लगाम लगाना था। इस कार्रवाई में हत्या, चोरी, दुष्कर्म, शराब कारोबार और अन्य अपराधों में संलिप्त अभियुक्त शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए 55 अभियुक्तों में शराब कारोबार में 5, शराब सेवन में 18, हत्या के प्रयास में 2, चोरी में 2, छेड़खानी में 1 तथा अन्य मामलों में 2 आरोपी शामिल हैं।
अभियान के तहत जिले में कुल 153 वाहनों से ₹3,44,500 की जुर्माना राशि वसूली गई। इसके अलावा 40 लीटर देसी शराब, 855.36 लीटर विदेशी शराब, 4 अपहृताएं, 1 मोटरसाइकिल, 2 मोबाइल, 1 ट्रक तथा 2 ट्रक स्टोन चिप्स भी जब्त किए गए।