बिहार: स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर सख्ती, अनुपस्थित शिक्षकों पर होगी कार्रवाई!
पटना (बिहार): बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य के कुछ स्कूलों में शिक्षकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सख्त निर्देश जारी किए हैं। यह निर्देश अपर मुख्य सचिव डॉ. एस एम सिद्धार्थ द्वारा जारी किए गए हैं।
शिक्षा विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर यह जानकारी मिली कि कुछ विद्यालयों में शिक्षक विद्यालय समय में गायब पाए जा रहे हैं, या उपस्थिति दर्ज कर स्कूल छोड़कर चले जाते हैं। विभाग ने इसे धोखाधड़ी की श्रेणी में मानते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी स्थिति में संबंधित शिक्षकों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ शिक्षकों की अनुपस्थिति के पीछे स्थानीय राजनीति का हस्तक्षेप पाया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया कि यदि कोई शिक्षक राजनीतिक कारणों से विद्यालय में उपस्थित नहीं रहता है, या राजनीतिक माहौल बनाकर शिक्षण कार्य में बाधा पहुँचाता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
डॉ. सिद्धार्थ ने कहा कि बिना किसी ठोस कारण के विद्यालय में उपस्थिति दर्ज न कराने या उपस्थित रहते हुए भी विद्यालय छोड़ने की प्रवृत्ति को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।