दुल्हन को भगा ले गया प्रेमी, ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध!
शादी के अगले ही दिन कार से लौटते समय प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जनता बाजार थाना क्षेत्र के तस्मा गांव में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है जहाँ शादी के महज एक दिन बाद नवविवाहिता अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। घटना सोमवार शाम की है जब युवक अपनी नई दुल्हन को लेकर ससुराल से लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में एक स्कॉर्पियो ने उनकी कार को रोका और दुल्हन को अपने साथ लेकर फरार हो गई।
सूत्रों के अनुसार, दुल्हन का पहले से ही एक युवक से प्रेम प्रसंग था और उसी के साथ उसने भागने की योजना बनाई थी। शादी पर वह मजबूरी में राजी हुई थी, लेकिन जैसे ही मौका मिला, उसने प्रेमी संग भागने का रास्ता चुन लिया।
घटना की जांच में पुलिस को कार ड्राइवर की भूमिका संदिग्ध लग रही है, क्योंकि घटना के समय वह तीन बार फोन पर बात कर रहा था और ऐसा प्रतीत होता है कि वह भी इस योजना में शामिल था। पुलिस ने ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है और कॉल डिटेल्स खंगाली जा रही हैं।
फिलहाल, इस मामले में कोई मारपीट या हिंसा नहीं हुई है और न ही यह किसी जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है। यह पूरी तरह प्रेम प्रसंग का मामला है। पुलिस फरार प्रेमी युगल की तलाश में जुटी हुई है।