प्रधानमंत्री मोदी बाबा साहब की भावनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं: सांसद सिग्रीवाल
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचारों और आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। वे मंगलवार को जलालपुर के हरपुर शिवालय स्थित किसान भवन में भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित बुद्धिजीवी समागम एवं विचार गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।
सांसद सिग्रीवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, राजद और महागठबंधन की पार्टियों ने बाबा साहब के नाम का केवल लाभ उठाया है, लेकिन वास्तविकता में उन्हें अपमानित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में दलित, महादलित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अभूतपूर्व कार्य हुए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाओं से करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं।
उन्होंने बताया कि पहले सरकारी सहायता प्राप्त करने के लिए लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, पर अब डिजिटल माध्यम से सीधे लाभार्थियों के खाते में सौ फीसदी राशि पहुंच रही है। पीएम मोदी ने किसानों की जाति देखे बिना उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ दिया है।
सांसद ने कहा कि सरकार ने बड़े अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा दी है और हर घर में बिजली पहुंचाकर जीवन स्तर को ऊंचा किया है। कोरोना काल में देश के हर नागरिक को निःशुल्क वैक्सीन दी गई, जबकि कई विकसित देशों में इसके लिए पैसे चुकाने पड़े।
गरीब कल्याण योजना के तहत देश के गरीब परिवारों को अच्छी सड़कें और बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के जन्मस्थल को तीर्थ स्थल बनाकर उनका सम्मान बढ़ाया है।
कार्यक्रम से पूर्व सांसद सिग्रीवाल ने हरपुर शिवालय स्थित भगवान भोलेनाथ के मंदिर में पूजा-अर्चना कर जनकल्याण की कामना की। कार्यक्रम का संचालन भाजपा जिला महामंत्री उमेश तिवारी ने किया। मौके पर भाजपा राज्य परिषद सदस्य हेमनारायण सिंह, जिलाध्यक्ष पश्चिमी ब्रजमोहन सिंह, युवा नेता दीपू चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष गुड्डू चौधरी, अमरजीत सिंह, दुनमुन सिंह, राजेश दुबे, अनिल कुमार सिंह, मंडल अध्यक्ष कुश पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।