बाइक से गिरकर युवक घायल, अस्पताल में चल रहा इलाज!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के मांझी-रघुनाथपुर मार्ग पर गुरुवार को एक युवक बाइक से गिरकर घायल हो गया। घायल युवक की पहचान स्थानीय निवासी संतोष राजभर के पुत्र ऋतिक कुमार के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऋतिक बाइक चला रहा था, तभी अचानक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसे सिसवन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।