स्वच्छता पर्यवेक्षकों पर लापरवाही का आरोप, बीडीओ ने 24 घंटे में जवाब तलब किया!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड में स्वच्छता कार्यों में लापरवाही बरतने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राजेश कुमार ने दो स्वच्छता पर्यवेक्षकों को नोटिस जारी किया है। गुरुवार को बीडीओ ने सिसवा कला पंचायत के पर्यवेक्षक चंद्र भूषण सिंह तथा रामगढ़ पंचायत के पर्यवेक्षक मनीष भारती को स्पष्टीकरण पत्र जारी किया।
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जानकारी दी कि दोनों पर्यवेक्षक स्वच्छता से संबंधित बैठकों में बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित रहते हैं और अपने कार्यों के प्रति गंभीर लापरवाही बरत रहे हैं। इसी कारण उन्हें 24 घंटे के भीतर लिखित जवाब देने का निर्देश दिया गया है।
प्रखंड प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि स्वच्छता मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।