शराब पीने के आरोप में दो गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजे गए!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब पीने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में चैनपुर के इरफान हुसैन और मोहम्मद टूना का नाम शामिल है।
चैनपुर थाना पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई के बाद दोनों आरोपियों को गुरुवार को सिवान न्यायालय में प्रस्तुत किया गया, जहां से उन्हें आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस संबंध में चैनपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को शराब सेवन की पुष्टि के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।