रेलवे प्रशासन ने बहाल की कई ट्रेनों की सेवा, रूट परिवर्तन भी समाप्त!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह:रेलवे प्रशासन द्वारा कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन निर्माण एवं गोरखपुर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण परिवर्तित या रद्द की गई कई ट्रेनों का संचालन अब पुनः बहाल कर दिया गया है। इन ट्रेनों को या तो उनके निर्धारित मार्ग से या परिवर्तित मार्गों से पुनः संचालित किया जाएगा।
निर्धारित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ियां:
रेलवे के अनुसार, निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन समाप्त कर इन्हें पुनः अपने नियमित मार्ग से चलाया जाएगा:
19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (10, 11, 24 अप्रैल, 1 मई): गोंडा-गोरखपुर-नरकटियागंज-बापूधाम मोतीहारी होकर।
09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष (14 अप्रैल): मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-गोरखपुर-गोंडा-लखनऊ होकर।
14691 बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (20, 27 अप्रैल): हाजीपुर-छपरा-गोरखपुर होकर।
15655 कामाख्या-वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (20 अप्रैल): रक्सौल-गोरखपुर-सीतापुर सिटी होकर।
12565 दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस (22, 25-27 अप्रैल, 2 मई): छपरा-गोरखपुर-ऐशबाग होकर।
इसके अतिरिक्त, डिब्रूगढ़, एरणाकुलम, गुवाहाटी, सहरसा, आनन्द विहार टर्मिनल आदि से चलने वाली ट्रेनों को भी निर्धारित मार्गों से पुनः चलाया जा रहा है।
परिवर्तित मार्ग से चलेंगी ये गाड़ियां:
रेलवे प्रशासन ने जिन गाड़ियों का संचालन निरस्त किया था, उन्हें अब परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है:
15109 छपरा-मथुरा एक्सप्रेस (16 अप्रैल-2 मई): सीवान-वाराणसी-कानपुर सेंट्रल होकर।
15110 मथुरा-छपरा एक्सप्रेस (16-28 अप्रैल): बाराबंकी-गोंडा-गोरखपुर होकर।
15212 दरभंगा-अमृतसर एक्सप्रेस (16 अप्रैल-4 मई): छपरा ग्रामीण-वाराणसी-सुलतानपुर-लखनऊ होकर।
15273/74 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 15531/32 सहरसा-अमृतसर एक्सप्रेस, 22551/52 दरभंगा-जलंधर सिटी एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों को भी वैकल्पिक मार्गों से संचालित किया जाएगा।
रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कुछ गाड़ियों का आंशिक संचालन (जैसे गोरखपुर-बस्ती के बीच निरस्तीकरण) भी लागू रहेगा। पुनर्निर्धारित (री-शिड्यूल) समय के अनुसार, यात्रियों को अपने यात्रा समय की पुष्टि रेलवे की वेबसाइट या संबंधित स्टेशन से करनी चाहिए।
यात्रियों से अनुरोध: कृपया यात्रा से पूर्व ट्रेन के नए समय और मार्ग की जानकारी अवश्य प्राप्त करें, जिससे असुविधा से बचा जा सके।