पत्रकार पर दर्ज प्राथमिकी के मामले में एसपी ने दिए जांच के निर्देश!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: बुधवार को पत्रकारों के एक शिष्टमंडल ने सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष से मुलाकात की। यह मुलाकात ‘सारण पुलिस आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत एकमा में हुई। पत्रकारों ने रसूलपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश प्रसाद द्वारा पत्रकार देवेन्द्र कुमार सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने को उकसाने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल ने बताया कि देवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा जनहित में प्रकाशित समाचारों से नाराज होकर मुखिया प्रतिनिधि ने दुर्भावनावश यह प्राथमिकी दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि दर्ज प्राथमिकी में कई तथ्यात्मक त्रुटियां हैं, यहाँ तक कि पत्रकार का नाम भी गलत दर्ज किया गया है।
एसपी डॉ. आशीष ने मामले पर खेद जताते हुए निष्पक्ष जांच का भरोसा दिलाया। उन्होंने एसडीपीओ को इस मामले की जांच का निर्देश दिया है और आश्वस्त किया कि न्यायोचित कार्रवाई की जाएगी।
शिष्टमंडल में वरिष्ठ पत्रकार बीरेश सिंह, मोतीचंद, अमित सिंह, निपुन सिंह, विनीत कुमार, देवकुमार शर्मा, कमल कुमार सेंगर, सुनील पंडित समेत कई पत्रकार शामिल थे।