एसपी ने थानों में लंबित मामलों के शीघ्र निपटारे का दिया निर्देश, पत्रकार व महिलाओं से जुड़े मामलों पर भी गंभीर रुख!
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: सारण के आरक्षी अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने जिले के विभिन्न थानों में लंबित भूमि विवादों सहित कई गंभीर मामलों के शीघ्र निष्पादन का सख्त निर्देश दिया है। उन्होंने रसूलपुर, एकमा, मांझी और कोपा थाना क्षेत्रों में लंबित करीब 20 मामलों को चिन्हित कर एकमा सीओ को दो दिनों के भीतर निष्पादन करने का आदेश दिया।
पत्रकार पर झूठे मुकदमे की जांच का आदेश
रसूलपुर क्षेत्र में प्रभात खबर के पत्रकार देवेंद्र सिंह को झूठे मुकदमे में फंसाने के आरोप में भी एसपी ने गंभीरता दिखाई। रसूलपुर के मुखिया द्वारा की गई इस कथित कार्रवाई की जांच हेतु एकमा अंचल के आरक्षी निरीक्षक को दो दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है।
महिलाओं से लाखों की धोखाधड़ी, सीएसपी संचालक पर FIR का आदेश
पारसा पंचायत की दर्जनों महिलाओं से लाखों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में सीएसपी संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का निर्देश एकमा थाना प्रभारी को दिया गया। इस मामले में पीड़ित महिलाओं ने प्रशासन से न्याय की मांग की थी।
सेवा निवृत्त पुलिसकर्मी को धमकी, आरोपियों की गिरफ्तारी का आदेश
कोपा थाना क्षेत्र के साधपुर बल्ली गांव में एक सेवा निवृत्त पुलिसकर्मी को गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई। इस पर एसपी ने कोपा थाना प्रभारी को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दो दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए।
पूर्व मुखिया ने मांझी थाना क्षेत्र में सुरक्षा की लगाई गुहार
मांझी थाना क्षेत्र के मटियार पंचायत की पूर्व मुखिया सुशील देवी ने एसपी से मिलकर अपने पति जयप्रकाश महतो को झूठे मुकदमे में फंसाने की शिकायत की और सुरक्षा की गुहार लगाई।
इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। एसपी ने साफ कहा कि जनता से जुड़े मामलों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और संबंधित अधिकारियों को तय समयसीमा में कार्रवाई सुनिश्चित करनी होगी।