सारण में मैट्रिक व इंटर के टॉपर्स का भव्य सम्मान समारोह, आयुक्त बोले—सफलता को सहेजें, घमंड न करें
सारण (बिहार): मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में जिले के अव्वल छात्रों का श्री भिखारी ठाकुर प्रेक्षागृह में भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रमंडलीय आयुक्त श्री गोपाल मीणा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि "बच्चे अपनी सफलता पर गर्व करें लेकिन कभी घमंड न करें। सफलता को सहजता से स्वीकारें और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहें।"
आयुक्त ने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे बच्चों को अपने करियर का चुनाव करने की स्वतंत्रता दें और हर कदम पर उनका सहयोग करें।
“हर सफलता के बाद अगली परीक्षा जीवन में इंतजार कर रही है” – उपविकास आयुक्त
कार्यक्रम में उपविकास आयुक्त श्री यतेंद्र कुमार पाल ने कहा, "यह परीक्षा जीवन का एक पड़ाव है। आगे और भी कई चुनौतियाँ होंगी, जिनसे इसी आत्मविश्वास के साथ निपटना है।" उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन के अन्य क्षेत्रों में भी उत्कृष्टता हासिल करने की शुभकामनाएं दीं।
दीप प्रज्वलन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ
कार्यक्रम की शुरुआत मेधावी छात्राओं द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इसके बाद मंच पर जिलास्तरीय टॉप 10 रैंक प्राप्त करने वाले मैट्रिक के 23 और इंटरमीडिएट के विभिन्न संकायों के 41 छात्रों को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। वहीं उनके अभिभावकों और शिक्षकों को अंगवस्त्र भेंट कर आदर प्रकट किया गया।
अधिकारियों की उपस्थिति
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कला-संस्कृति पदाधिकारी समेत शिक्षा विभाग के कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। पूरे समारोह में छात्रों और उनके अभिभावकों के चेहरे पर उत्साह और गर्व की झलक साफ नजर आ रही थी।