कोपा थाना का पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण, दिए कई दिशा-निर्देश!
सारण (बिहार): पुलिस अधीक्षक, सारण डॉ. कुमार आशीष ने 16 अप्रैल को कोपा थाना का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय, थाना परिसर और अभिलेखों की गहन जांच की एवं पुलिस अधिकारियों को सिटीजन और सेंट्रिक पुलिसिंग के तहत कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित मामलों के निष्पादन में तेजी लाने, महिला डेस्क को सशक्त बनाने, सफाई व्यवस्था सुधारने एवं सभी कांडों की त्वरित जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि महिला हेल्प डेस्क एवं प्रतिवेदन प्रेषण की स्थिति में सुधार हो और कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाए।
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, शस्त्रों के रख-रखाव और अन्य व्यवस्था का भी उन्होंने स्वयं निरीक्षण किया और रजिस्टरों की जांच की। उन्होंने कांडों की निष्पादन रिपोर्ट 15 दिनों में देने का निर्देश देते हुए कहा कि जनता से बेहतर व्यवहार और उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान जिला पुलिस की प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने परेड का भी निरीक्षण किया एवं पुलिसकर्मियों को अनुशासन में रहने और सजगता से ड्यूटी करने की हिदायत दी।