640 लीटर स्प्रिट शराब के साथ एक पिकअप जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 640 लीटर स्प्रिट शराब के साथ एक पिकअप वाहन को जब्त किया है। साथ ही एक अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 अप्रैल को अमनौर थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन पर भारी मात्रा में अवैध स्प्रिट शराब लोड कर अमनौर की ओर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही अमनौर हरिहरपुर स्थित एफएच-73 पर पुलिस टीम ने घेराबंदी की और वाहन को जब्त कर लिया। तलाशी के दौरान वाहन से कुल 640 लीटर स्प्रिट शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से सुरज कुमार, पिता-दरशरथ महतो, ग्राम- मस्तीलचक, थाना- परसा, जिला- सारण को गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में अमनौर थाना कांड संख्या 100/25, दिनांक 15.04.25, धारा 30(ए)/33/34 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
टीम में अमनौर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में थाना एवं जिला के अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी रहेगा।