"आवाज दो" मुहिम के तहत सारण पुलिस ने अब तक 63 अपहृता को किया सकुशल बरामद!
सारण (बिहार): महिलाओं एवं बच्चियों के खिलाफ होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं शीघ्र न्याय सुनिश्चित करने हेतु सारण पुलिस द्वारा चलाए जा रहे "आवाज दो" विशेष अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 63 अपहृता को सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सौंपा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर शुरू किए गए इस अभियान का उद्देश्य छेड़छाड़, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाओं की समय रहते पहचान कर कार्रवाई सुनिश्चित करना है। बीते 24 घंटे में ही विशेष अभियान चलाकर 9 अपहृता को बरामद किया गया।
अभियान के तहत हेल्पलाइन नंबर, सोशल मीडिया और सीधा संपर्क माध्यमों से प्राप्त शिकायतों की त्वरित जांच की गई। इसमें घरेलू हिंसा से संबंधित 20, ब्लैकमेलिंग के 3, फर्जी फोटो वायरल के 7 एवं अन्य मामलों की कुल 31 शिकायतों का निष्पादन किया गया।
"आवाज दो" मुहिम का प्रभाव
इस मुहिम के जरिए महिलाएं अब खुलकर सामने आ रही हैं और अपराधों के खिलाफ आवाज उठा रही हैं। शिकायतों की संख्या में वृद्धि यह संकेत देती है कि महिलाएं अधिक जागरूक और निडर होती जा रही हैं।
सारण पुलिस की अपील:
पुलिस ने नाबालिग बच्चों के माता-पिता से अपील की है कि वे अपने बच्चों की गतिविधियों पर नजर रखें, मोबाइल का प्रयोग सीमित करें और सोशल मीडिया पर विशेष सतर्कता बरतें।
"आवाज दो" हेल्पलाइन संपर्क:
मोबाइल/व्हाट्सएप: 9031600191
फेसबुक/इंस्टा आईडी: aawajdo24
ईमेल: awaido24@gmail.com