सिसवन थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: देशी शराब के साथ एक कारोबारी गिरफ्तार, तीन शराब पीने के आरोप में दबोचे!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अवैध शराब कारोबार और सेवन के आरोप में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया।
पहले मामले में सिसवन थाना क्षेत्र के भागर नई बस्ती सरउत मोड़ के पास पुलिस ने छापेमारी कर 54 लीटर बंटी-बबली ब्रांड देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी की पहचान रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कटवार गांव निवासी देवेंद्र यादव के रूप में हुई है। वहीं, उसका साथी विकास कुमार यादव उर्फ मनीष, जो उसी गांव का रहने वाला है, मौके से फरार हो गया।
थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि दो युवक शराब लेकर बाइक से गुजरने वाले हैं। इसी के आधार पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर कार्रवाई की। गिरफ्तार कारोबारी को न्यायालय भेज दिया गया है, जबकि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
दूसरे मामले में, शराब सेवन के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारियां भी गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न स्थानों पर की गईं। पकड़े गए आरोपियों में भागर गांव निवासी राज नारायण महतो, इसोपुर गांव निवासी अजय कुमार राम और सिना राम शामिल हैं। सभी को बुधवार को न्यायालय भेज दिया गया।
सिसवन थाना पुलिस की यह कार्रवाई क्षेत्र में शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।