सिसवन: आगलगी पीड़ितों को अंचल अधिकारी ने दी आर्थिक सहायता!
सिवान (बिहार): सिसवन गांव में हाल ही में हुई आग लगने की घटना के बाद प्रशासनिक स्तर पर पीड़ित परिवारों को राहत पहुँचाई गई है। बुधवार को सिसवन अंचल अधिकारी पंकज कुमार ने पीड़ितों को आर्थिक सहायता के रूप में चेक वितरित किए।
इस दौरान उन्होंने सिसवन गंगपुर निवासी चंदा देवी, बदामी देवी सहित अन्य पीड़ितों को प्रत्येक को 12-12 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की। यह राहत राशि आपदा प्रबंधन मद से दी गई है।
चेक वितरण के समय सिसवन प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र शाह भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने बताया कि आगलगी की घटना में जिन परिवारों का नुकसान हुआ है, उन्हें यथासंभव सहायता दी जा रही है और आगे भी जरूरत के अनुसार मदद जारी रहेगी।