विशिष्ट शिक्षकों के वेतन में विसंगति दूर करे विभाग, नहीं तो आंदोलन : शिक्षक संघ
गोपालगंज (बिहार): जिला शिक्षा विभाग परिसर में रविवार को विशिष्ट शिक्षकों के वेतन निर्धारण में उत्पन्न विसंगतियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता रौशन कुमार एवं सत्येंद्र कुमार ने की। दोनों नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर ससमय वेतन विसंगति को दूर नहीं किया गया, तो शिक्षक समुदाय जोरदार आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए शिक्षक नेता सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सक्षमता नियमावली 2023 के कंडिका 7 और 8 में क्रमशः वरीयता निर्धारण एवं वेतन संरक्षण का स्पष्ट उल्लेख है, लेकिन विभाग द्वारा कंडिका 7 की अनदेखी कर सीधे कंडिका 8 के तहत वेतन निर्धारण किए जाने से बड़ी विसंगति उत्पन्न हो रही है। उन्होंने कहा कि वरीयता निर्धारण के बिना वेतन संरक्षण संभव नहीं है, जिससे कई वरीय शिक्षकों का वेतन कनीय शिक्षकों से भी कम हो गया है।
शिक्षक नेता रौशन कुमार ने कहा कि वित्त विभाग के नियमानुसार, किसी भी संवर्ग में वरीय कर्मी का वेतन कनीय कर्मी से कम नहीं हो सकता। यदि ऐसा होता है, तो वरीय कर्मी का वेतन 'स्टेप अप' किया जाना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि विशिष्ट शिक्षकों के मामले में इस नियम की खुलेआम अवहेलना की जा रही है।
नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि विभाग शीघ्र ही सक्षमता नियमावली की कंडिका 7 के अनुसार वरीयता सूची तैयार कर वित्त विभाग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप वेतन निर्धारण नहीं करता है, तो आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में हरकेश राय, रमेंद्र कुमार राय, पंकज कुमार राय, दीपक कुमार, प्रेमचंद्र विद्यासागर, ब्रजकिशोर सिंह, मनीष कुमार, अमृतेश आशुतोष, बाबूलाल प्रसाद समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।