पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का शुभारंभ, कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के मधवापुर कठतल गांव स्थित हर्षितेश्वर शिव शक्ति मंदिर परिसर में मंगलवार को पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ का भव्य शुभारंभ हुआ। यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
यज्ञ मंडप से निकली कलश यात्रा बखरी दाहा नदी पुल पार कर बखरी, उबधी होते हुए हुसेना दाहा नदी घाट पहुंची। वहां यज्ञाचार्य पंडित लक्ष्मी निधि मिश्र ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल भराई कराई। इसके बाद यात्रा रजनपुरा, कठतल होते हुए यज्ञ मंडप लौटी, जहां श्रद्धालुओं ने पंचांग पूजन के बाद मंडप में प्रवेश किया। इस दौरान "हर हर महादेव" और "जय श्रीराम" के जयघोष से वातावरण भक्तिमय हो गया।
कार्यक्रम में अनुपम सिंह, विश्वजीत पटेल, नवीन सिंह, रवीश सिंह, उमाशंकर सिंह, वीरेंद्र तिवारी, प्रेम चौरसिया, रामइकबाल सिंह, बैरिस्टर साह, लालू चौरसिया, आर.एन. तिवारी, मुंशी भारती, राजन सिंह, रीना सिंह, अमित कुशवाहा, रोज, सोनू ठाकुर, रूपेश पंडित, अरविंद शर्मा समेत कई श्रद्धालु उपस्थित रहे।
यज्ञ आयोजन समिति के सदस्य अनुपम सिंह ने बताया कि यह रुद्र महायज्ञ मंदिर के द्वितीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है। 30 अप्रैल को वेदी स्तंभ आह्वान, अरनी मंथन और स्वाहाकार का आयोजन होगा, जबकि 3 मई को पूर्णाहुति की जाएगी। यज्ञ के दौरान पंडित कृष्ण शास्त्री अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान करेंगे।