पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में
दाउदपुर और मांझी में कैंडल मार्च, पहलगाम के शहीदों को दी श्रद्धांजलि!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष लोगों की याद में शुक्रवार की देर शाम राजद नेता गुड्डू कुशवाहा के नेतृत्व में युवाओं के द्वारा कोहड़ा बाजार में कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान आतंकियों के हमले को कायराना बताते हुए गुड्डू कुशवाहा ने तीव्र भर्त्सना की। गुड्डू कुशवाहा ने कहा कि हमले की जितनी निंदा की जाय, कम है। कैंडल मार्च में राजेश कुशवाहा, अजय वर्मा, डॉ. मनोज प्रसाद, अखिल पूरी, अर्जुन गुप्ता, आजाद खान, विनय कुशवाहा, विपुल गुप्ता, मोनू खान, विजय सिंह, पप्पू प्रसाद, शाहबाज खान आदि शामिल थे। वहीं मांझी में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मांझी के नरपलिया मोड से प्रखंड मुख्यालय तक कैंडल मार्च निकाल कर पहलगाम हमले में शहीद हुए लोगों श्रद्धांजलि दी। कैंडल मार्च में निशांत सिंह, नागेंद्र ठाकुर, शुभम गुप्ता, आकाश बजरंगी, अनुज सिंह, आकाश सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।