वैशाखी शिवरात्रि पर बाबा महेंद्रनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब!
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रनाथ धाम, मेहंदार में शनिवार को वैशाखी शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। शुक्रवार से ही दूर-दराज से श्रद्धालु मेहंदार पहुंचने लगे थे।
शनिवार की अहले सुबह जैसे ही मंदिर के पट खुले, पूरा परिसर 'जय शिव' और 'हर हर महादेव' के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। मंदिर के घंटों की मधुर ध्वनि ने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रद्धालु कमलदाह सरोवर में स्नान कर बाबा महेंद्रनाथ को जलाभिषेक करते हुए माथा टेककर मन्नतें मांगते नजर आए।
पुजारी सत्येंद्र उपाध्याय, छोटन उपाध्याय, नीरज उपाध्याय और महंत तारकेश्वर गिरी ने बताया कि वैशाखी शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं को अपने आराध्य देव की पूजा-अर्चना का विशेष अवसर प्राप्त होता है। हर साल यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं।
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए थे। सिसवन और चैनपुर ओपी के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। सीओ पंकज कुमार और बीडीओ राजेश कुमार लगातार मेले में गश्त कर व्यवस्था का जायजा लेते रहे।