आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ कार्यालय पर किया जमकर हंगामा!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: आंगनबाड़ी सेविकाओं को अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के लिए सीडीपीओ द्वारा शपथ पत्र की माँग किये जाने से नाराज सेविकाओं ने सोमवार को सीडीपीओ कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा किया। हंगामा कर रही नाराज सेविकाओं ने आरोप लगाया कि सीडीपीओ पूजा रानी ने सोमवार को शाम चार बजे शपथ पत्र उपलब्ध कराने की सूचना दी जबकि कल मंगलवार को छपरा के डीईओ कार्यालय में पर्यवेक्षिका पद के लिए उनका काउंसिलिंग किये जाने की तिथि पहले से निर्धारित है।
सेविकाओं ने आरोप लगाया कि उन्हें काउंसिलिंग से वंचित किये जाने की सीडीपीओ की सोची समझी रणनीति के तहत ऐसा किया जा रहा है। उधर इस सम्बंध में पूछे जाने पर सीडीपीओ ने अपने ऊपर लगाए आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि अनुभव प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र जरूरी है। उन्होंने सेविकाओं की सहूलियत के लिए शपथ पत्र को उनके वाट्सप पर उपलब्ध कराने की सूचना दी। सीडीपीओ के आश्वासन से असंतुष्ट सेविकाओं ने अनुभव प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने की माँग को लेकर मंगलवार को छपरा डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करने की चेतावनी दी।