रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल जय किशोर प्रसाद का निधन, अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी नगर पँचायत के पकड़ी बाजार निवासी एवम बीएसएफ के रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल जय किशोर प्रसाद उम्र 76 वर्ष का रविवार को छपरा सदर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। निधन की सूचना पाकर सदर अस्पताल पहुँचे परिजनों के रुदन क्रन्दन से वहाँ का माहौल गमगीन हो गया। बाद में शव के पकड़ी बाजार पहुँचने के बाद उनके दरवाजे पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा लोगों ने उनके निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की एवम परिजनों को सांत्वना दी। स्व प्रसाद के परिवार में उनकी पत्नी के अलावा तीन पुत्र एवम एक पुत्री हैं जिनकी शादी हो चुकी हैं।
सोमवार को माँझी श्मसान घाट पर उनका दाह संस्कार सम्पन्न हो गया। इससे पहले हजारीबाग से पहुँचे बीएसएफ के जवानों ने उनके शव पर तिरँगा ओढ़ाकर उनको सलामी दी। सोमवार को पकड़ी बाजार से निकली स्व प्रसाद की शवयात्रा में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, अपर थानाध्यक्ष अमित कुमार , हेम नारायण सिंह,राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह,ई सौरभ सन्नी,बिट्टू राय,मनोज प्रसाद,जय किशोर सिंह,विक्की यादव,उमाशंकर ओझा,पिन्टू ओझा तथा बंटी यादव समेत सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। मुखाग्नि मृतक के ज्येष्ठ पुत्र एवम मणिपुर के इम्फाल में पोस्टेड सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर अजय प्रसाद ने दी।