सरयू नदी में नहाने गया युवक डूबा!
सिवान (बिहार): सिसवन थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव का एक युवक शनिवार को सरयू नदी में स्नान के दौरान डूब गया। हालांकि समय रहते स्थानीय लोगों की सजगता से उसकी जान बच गई।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी भूवर यादव का पुत्र आशीष कुमार सरयू नदी में नहाने गया था। स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। शोर सुनकर आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पानी से बाहर निकाला।
युवक को तत्काल सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, हालांकि समय रहते युवक की जान बचा ली गई।