आपसी विवाद में मारपीट, एक व्यक्ति घायल!
सारण (बिहार): सिसवन प्रखंड के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार में शनिवार को आपसी विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया।
घायल व्यक्ति की पहचान चैनपुर गांव निवासी नारायण माली के पुत्र नंदू माली के रूप में हुई है। मारपीट की घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए सिसवन रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।
स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि घायल को अस्पताल में लाया गया था और प्राथमिक इलाज के बाद उसकी स्थिति सामान्य बताई जा रही है।
घटना के पीछे आपसी विवाद को कारण माना जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।