स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने नवनिर्मित अस्पताल भवन का किया उद्घाटन!
सारण (बिहार): बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने शुक्रवार को सिवान जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने 6 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बने इस आधुनिक अस्पताल भवन को जनता को समर्पित किया।
इसके साथ ही उन्होंने बघौना में 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित एक एपीएचसी (स्वास्थ्य उप केंद्र) का भी उद्घाटन किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह साझा प्रयास है कि हर आम नागरिक, खासकर ग्रामीण और गरीब तबकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उनके दरवाज़े तक उपलब्ध कराई जाएं।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा पुराने जर्जर अस्पताल भवनों को नए भवनों में परिवर्तित किया जा रहा है और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य केंद्रों का विस्तार तेजी से किया जा रहा है, ताकि लोगों को इलाज के लिए दूर न जाना पड़े।
स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के इस प्रयास को लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल रहा और बड़ी संख्या में लोग उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद रहे।