आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी को लेकर दो पक्षों में झड़प, चार घायल!
सारण (बिहार): सोनपुर थाना क्षेत्र के सबलपुर चहत्तर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में नौकरी को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस घटना में एक वकील समेत कुल चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आंगनबाड़ी केंद्र में नियुक्ति को लेकर दो गुटों के बीच विवाद चल रहा था, जो मंगलवार को हिंसक झड़प में बदल गया। मारपीट के दौरान लाठी-डंडों का भी इस्तेमाल किया गया, जिससे कई लोग घायल हो गए।
सूचना मिलते ही सोनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में संलिप्त 08 लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि सभी घायलों का इलाज पटना में चल रहा है, और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस हिरासत में लिए गए व्यक्तियों के नाम:
1. रामधन राय, पिता-स्व. चंद्रिका राय, निवासी- सबलपुर चहत्तर, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
2. विजय राय, पिता-स्व. चंद्रिका राय, निवासी- सबलपुर चहत्तर, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
3. अशोक राय, पिता- विजय राय, निवासी- सबलपुर चहत्तर, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
4. आनंद कुमार, पिता- विनोद राय, निवासी- सबलपुर चहत्तर, थाना- सोनपुर, जिला- सारण।
5. चार अन्य महिलाएं भी हिरासत में ली गई हैं।
सारण पुलिस ने अपील की है कि क्षेत्र में शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाह से बचें। मामले की गहन जांच जारी है।