अंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य झांकी, जय भीम के नारों से गूंजा अंबेडकर चौक!
सिवान (बिहार): बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती के अवसर पर रविवार को भीखपुर से चैनपुर के अंबेडकर चौक तक भव्य झांकी निकाली गई।
झांकी में हाथी, घोड़े, डीजे और बैंड-बाजों की आकर्षक प्रस्तुति ने लोगों का ध्यान खींचा। जैसे ही झांकी अंबेडकर चौक पहुंची, पूरा क्षेत्र "जय भीम" के नारों से गूंज उठा और माहौल में उत्साह और श्रद्धा का भाव भर गया।
इसके बाद सैकड़ों अंबेडकर प्रेमियों ने बाबा साहब की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन किया। आयोजन में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, सामाजिक कार्यकर्ता और युवा शामिल हुए।
समारोह का उद्देश्य बाबा साहब के आदर्शों और विचारों को जन-जन तक पहुंचाना रहा।