नेहा सिंह राठौर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए विधायक ने किया पत्राचार!
गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश)। लोनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक नंद किशोर गुर्जर ने नेहा राठौर के खिलाफ राष्ट्रद्रोह समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाना प्रभारी लोनी को पत्र लिखा है।
पत्र में विधायक ने उल्लेख किया है कि नेहा राठौर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट (एक्स, पूर्व में ट्विटर) पर जम्मू-कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में हुए आतंकी हमले को लेकर आपत्तिजनक, भ्रामक और देशविरोधी ट्वीट तथा वीडियो संदेश पोस्ट किए हैं। विधायक के अनुसार, इन संदेशों में देश के सुरक्षा बलों को लेकर दुर्भावनापूर्ण और झूठे आरोप लगाए गए हैं, जिससे देश की एकता, अखंडता और शांति भंग करने का प्रयास किया गया है।
विधायक ने पत्र में यह भी कहा कि नेहा राठौर के ट्वीट और वीडियो पाकिस्तान के मीडिया चैनलों द्वारा भी प्रचारित किए जा रहे हैं, जो राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने जैसा कृत्य है। उन्होंने नेहा राठौर पर देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूमिल करने का भी आरोप लगाया।
नंद किशोर गुर्जर ने मांग की है कि नेहा राठौर के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।