///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार): मांझी थाना क्षेत्र के सलीम पट्टी गांव में आपसी विवाद को लेकर एक 20 वर्षीय युवक पर जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोटें पहुंचाई गईं।
परिजनों के अनुसार घायल युवक की पहचान रामनाथ यादव के पुत्र रोशन यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि गांव में रिश्तेदारी में रहने वाले एक युवक ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने तत्काल घायल युवक को नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एकमा में भर्ती कराया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल, छपरा रेफर कर दिया।