कुएँ में गिरने से घायल बालक की इलाज के दौरान मौत!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी थाना क्षेत्र के घोरहट मठिया गाँव में एक दर्दनाक हादसे में पाँच वर्षीय बालक की जान चली गई। जानकारी के अनुसार, बालक खेलते समय कुएँ में गिरकर बेहोश हो गया।
ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे कुएँ से बाहर निकाला और माँझी सीएचसी पहुँचाया। वहाँ उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे छपरा रेफर कर दिया। इलाज के दौरान छपरा में उसकी मृत्यु हो गई।
मृतक की पहचान माँझी थाना क्षेत्र के गौरी मठिया गाँव निवासी सुजीत भारती के पुत्र के रूप में हुई है। बताया जाता है कि वह अपनी माता के साथ अपनी मौसी के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आया था।
घटना के बाद गाँव में शोक का माहौल व्याप्त है।