वैश्य तकनीकी संस्थान में फाइनेंशियल मैनेजमेंट पर सेमिनार का आयोजन!
नई दिल्ली/प्रेरणा बुड़ाकोटी: वैश्य तकनीकी संस्थान में ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में एडवाइजर ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से म्युचुअल फंड और फाइनेंशियल मैनेजमेंट विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में संस्थान के समस्त शिक्षा कर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेमिनार की अध्यक्षता राजन सरीन ने की, जिन्होंने मुख्य वक्ता इन्वेस्टमेंट एडवाइजर विमल चंद्र झा का स्वागत किया। कार्यक्रम में म्युचुअल फंड, एसआईपी (सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) और विभिन्न निवेश योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।
सेमिनार के अंत में संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजीव गुप्ता ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर उपप्रधान दीपक जिंदल, महासचिव राजेंद्र बंसल और कोषाध्यक्ष चंद्र गर्ग भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम निवेश के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सहायक होते हैं, अतः इनका आयोजन नियमित रूप से किया जाना चाहिए।